
(शिक्षिका की काबिलियत से चमकी करिश्मा)
RGA न्यूज एटा
अलीगंज (एटा)। पढ़ाई का जिम्मा उठाने वाली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका की मेहनत रंग लाई। हाईस्कूल में करिश्मा पाल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर शिक्षिका का बढ़ाया गौरव।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका रजनी चौहान ने करिश्मा पाल की शिक्षा का पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। उन्होंने करिश्मा की शिक्षा कक्षा आठ तक कस्तूरबा विद्यालय में कराई। इसके बाद कक्षा नौ में उसका प्रवेश आरडी इंटर कालेज में कराया। रजनी चौहान ने उसकी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने लगी। हाईस्कूल की परीक्षा से पहले छात्रा के साथ कड़ी मेहनत की। इसके कारण हाईस्कूल में उसने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। शिक्षिका रजनी चौहान ने बताया कि करिश्मा पाल शुरू से ही मेधावी रही है। गरीब परिवार होने के कारण उसकी मां आगे की शिक्षा नही पढ़ा रही थी, तब मैनें उसकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली। आगे भी उसकी शिक्षा पर पूरा ध्यान रखूंगी। छात्रा करिश्मा पाल ने बताया कि मैडम ने जिस तरह से मेरा सहयोग किया है। मैं उनकी आजीवन आभारी रहूंगी। मैं आईएसएस बनना चाहती हूं। मेरे ऊपर रजनी मैडम का विशेष सहयोग है।