हरसोसपुर गांव बना राजनीतिक अखाड़ा, सपा नेताओं के दौरे के बाद पहुंचे मंत्री अनिल राजभर ने पोछे आंसू

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बनारस

हरसोसपुर गांव अब राजनीतिक अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। बुधवार को गांव में सपा नेताओं के दौरे के बाद गुरुवार को प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने ग्रामीणों आंसू पोंछे। ..

वाराणसी:- हरसोसपुर गांव अब राजनीतिक अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। बुधवार को गांव में सपा नेताओं के दौरे के बाद गुरुवार को प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने ग्रामीणों आंसू पोंछे। मंत्री अनिल राजभर गुरुवार सुबह जंसा के हरसोस गांव पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस द्वारा प्रताडित लोगों का हालचाल लिया और शांति बनाने की अपील की। गांव वालों से कहा कि भय मन से निकाल कर गांव छोड़कर गए लोगों को वापस बुला लिया जाए, अब किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। वहीं घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि हरसोस में हुई घटना की समीक्षा की जाएगी। यदि पुलिस कर्मी भी दोषी पाये जायेंगे तो उन्हे भी नहीं बख्शा जाएगा, अब कोई भी कार्रवाई किसी के ऊपर नहीं होगी।

सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कुछ लोग बेवजह इस मामले में नेतागीरी कर रहे हैं, गांव के लोग नेतागीरी में न पड़ें। नेतागीरी में विश्वास न रखें, गांव में कोई दिक्कत नहीं होगी, सभी लोग शांति माहौल बना कर रहे हैं। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से बात हो गयी है। समीक्षा के बाद जो लोग घटना के लिए जिम्‍मेदार हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। पहला लक्ष्य क्षेत्र से भय का वातावरण खत्म करना है। हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों में आकर शांतिपूर्ण वातावरण के साथ रहें। ग्रामीण और पुलिस दोनों नहीं चाहते कि इस प्रकार की कोई घटना हो किंतु दुर्भाग्य है कि यह घटना हो गई। इस घटना की हम निन्दा करते हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनके सामने हरसोस बाजार में स्थापित शराब की दुकानों को तत्काल हटाने की मांग की। वहीं जंसा पुलिस चौकी को जंसाबाजार से हटाने के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया ताकि जंसा चौकी को अन्यत्र स्थापित किया जाए। क्योंकि जंसा थाना और चौकी के अंतर की दूरी मात्र एक किलोमीटर है ग्रामीणों ने हरसोस बाजार या उसके पास चौकी स्थापित करने की मांग की। ग्राम प्रधान ने जमीन देने के लिए अपनी सहमति भी व्यक्त की है।

उन्होंने थानाध्यक्ष जंसा को निर्देश दिया है कि अब ग्रामीणों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होनी चाहिए और ग्रामीणों से भी शांति का वातावरण पैदा करने की अपील की। अनिल राजभर ने इस दौरान महिलाओं से भी बात कर उनकी समस्‍याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जो होना था हो गया अब शांति का महौल बनाएं, पुलिस कोई और कार्रवाई नहीं करेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरसोस राम मूरत मौर्या, ग्राम प्रधान परमपुर सुनील कुमार राजभर, बुलन्दे राजभर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.