![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
शनिवार को मंडलायुक्त गंगा किनारे गढ़ खादर में आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जिसमें मेला से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे। मंडलायुक्त के आने की सूचना से अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला इस बार शनिवार से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें...
शनिवार को मंडलायुक्त खादर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मेला परिसर में आयोजित इस बैठक में मंडलायुक्त मेले के आयोजन से संबंधित विभागों के अधिकारियों तैयारियों की जानकारी लेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का शुभारंभ इस वर्ष दो नवंबर से हो रहा है। 12 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्य स्नान पर्व में विभिन्न प्रांतों से लगभग 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मेले का आयोजन जिला पंचायत विभाग द्वारा किया जाता है। मेले में अस्थाई सड़कें, पुल, पथप्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अस्थायी स्नानघाट, शौचालयों का निर्माण और सफाई आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन सभी सुविधाओं की तैयारियों का निरीक्षण कर मंडलायुक्त जिला पंचायत, पुलिस, आबकारी विभाग, ऊर्जा निगम, परिवहन विभाग, दूरसंचार निगम और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। इस बैठक के आयोजन के लिए प्रशासन और जिला पंचायत तैयारी पूरी करने में जुटे हैं। अभी मेले में अधिकतर सुविधाएं अधूरी पड़ी हैं। बुधवार को उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने जिला पंचायत अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
- अस्थायी स्नान घाटों का निर्माण पूरा करने के आदेश
मेला क्षेत्र में एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी में पांच अस्थायी स्नान घाटों का निर्माण होना है। इन घाटों के निर्माण के लिए भूमि को समतल करने में ठेकेदार को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उपजिलाधिकारी ने स्नान घाटों के निर्माण का कार्य शुक्रवार शाम तक पूरा करने के सख्त आदेश दिए।
मेले में शुरू हुआ श्रद्धालुओं का आगमन
जिला पंचायत अभी तक मेले के आयोजन की सभी तैयारी भले ही पूरी नहीं कर पाई हो, लेकिन श्रद्धालुओं ने मेला परिसर में पहुंचना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से मेला परिसर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा की रेतीली जमीन पर अपने शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं।-
क्या कहते हैं अधिकारी
शनिवार को होने वाली मंडलायुक्त की समीक्षा बैठक से पूर्व मेले के आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। -- विजय वर्धन तोमर, मेला अधिकारी