(अधिकारियों की बैठक लेते आयुक्त राजीव रौतेला)
RGA न्यूज नैनीताल
नैनीताल। कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक में सरोवर नगरी को दस दिन में संवारने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कमिश्नर ने कहा कि 10 दिन में माल रोड की रैलिंग की मरम्मत के साथ ही रंग-रोगन किया जाए और टूटे बैंच आदि की भी मरम्मत कर की जाए। शहर में बिजली पोलों में झूल रहे दूरसंचार, बिजली तार, केबिल टीवी, सीसीटीवी, नेट, वाईफाई, आर्मी वायरलेस केबिल आदि तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिए कि वे तल्लीताल लेकब्रिज टैक्स बूथ को सुंदर बनाने के साथ ही लेक टैक्स बूथ पर लगे सभी कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करते हुए लेकब्रिज टैक्स कर्मचारियों को ड्रेस में रहने और टॉल टैक्स से 20 मीटर पहले लेकब्रिज टैक्स जानकारी संबंधी बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लेकब्रिज टैक्स कर्मचारी, टैक्सी ड्राइवर, नाव चालक, रिक्शा चालक आदि कोई भी पर्यटकों के साथ अमानवीय भाषा का प्रयोग न करें। गलत व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में में डीएम विनोद कुमार सुमन, एडीएम हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र सती, प्रभागीय वनाधिकारी डीएस मीणा, आरटीओ राजीव मेहरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सीएस नेगी, विद्युत मोहम्मद उस्मान, सिंचाई हरीश चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, अध्यक्ष व्यापार मंडल के किशन सिंह नेगी, भुवन लाल साह, राजीव लोचन साह, मारूती साह, कमलेश ढौंडियाल, हारून खान आदि मौजूद रहे।
सैलानियों की सुविधा के लिए लगाए साइनेज
आयुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से कहा कि पर्यटकों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि कालाढूंगी से नैनीताल और काठगोदाम से नैनीताल तक सड़कों में प्रत्येक पांच किमी पर साइनेज लगाए जाएं।
भिखारियों पर लगे प्रतिबंध
कमिश्नर ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि शहर में भिखारी और माल रोड पर आवाजाही करते हुए खाने की वस्तुओं और खिलौने, गुब्बारे आदि बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा माल रोड में फड़, चाट आदि लगाने वालों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
कमिश्नर ने कहा, पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों की खैर नहीं