![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
रुहेलखंड का मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में रेत की सफेद चादर पर रंगीन तंबुओं का शहर बस चुका है।...
बदायूं -: रुहेलखंड का मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में रेत की सफेद चादर पर रंगीन तंबुओं का शहर बस चुका है। शाम ढलने के बाद जगमग हो रहे अस्थाई घरौंदे अब कटरी में रौनक बढ़ा रहे हैं। वीआइपी कॉलोनी बनकर तैयार हो चुकी है तो करीब 70 फीसद मेले का निर्माण हो चुका है। अब झंडी पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं वजह है कि मेले के उद्घाटन में सिर्फ दो दिन बचे हैं ऐसे में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झंडी पूजन की तैयारियों के बीच मां ककोड़ देवी मंदिर से लेकर मेले स्थल तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मेले की पश्चिम दिशा में डीएम, एसएसपी समेत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आवास तैयार किए गए हैं तो पूर्वी तरफ जनप्रतिनिधियों के आवास बनाने का काम चल रहा है। श्रद्धालुओं के गंगा स्नान की सुविधा को देखते हुए दो-तीन घाटों का चयन किया गया है। जहां गंगा घाट बनाया जा रहा है वहां से गंगा की मुख्य धारा कुछ दूरी पर है। मल्लाहों की मानें तो गंगा की मुख्य धारा में गहराई ज्यादा है। श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए फ्लड पीएसी के जवान हर समय तैयार रहेंगे। मोटर नाव द्वारा स्नान के वक्त लोगों की सुरक्षा को लेकर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही तैराकी में माहिर गोताखोरों की विशेष ड्रेस रहेगी। गंगा तटों पर बेरीकेडिग कराई जाएगी। बल्लियों को रस्सी से बांधा जाएगा। इन्ही बल्लियों के दायरे में श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने की अनुमति होगी।