RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
होमगार्ड ने एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य की पत्नी के साथ अभद्रता कर दी। गाड़ी पर डंडा मारने पर आपत्ति जताने पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। ...
बरेली : शहर के चौपुला चौराहे के आगे पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ी मोड़ते समय एक होमगार्ड ने एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य की पत्नी के साथ अभद्रता कर दी। गाड़ी पर डंडा मारने पर आपत्ति जताने पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। बाद में होमगार्ड के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
रविवार को दोपहर करीब एक बजे बारादरी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी डा. हरीशंकर गंगवार अपनी पत्नी गीता के साथ बीमार सास को देखने अस्पताल जा रहे थे। उनके चालक ने गाड़ी चौपला चौराहे से आगे पुल पर जाने के लिए बीच से घुमानी चाही तो वहां मौजूद होमगार्ड ने उन्हें रोका। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही होमगार्ड गाड़ी पर डंडा और घूसा मारकर अभद्रता करने लगा। इसी के बाद मामले ने तूल पकड़ा। डा. हरिशंकर ने मामले की जानकारी एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री राहुल चौहान को दी।
कुछ ही देर में राहुल एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रहने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पर एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक और इंस्पेक्टर कोतवाली मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला, उनके पति और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से बात की। इसके बाद होमगार्ड को बुलाकर उनसे माफी मंगवाई तब जाकर मामला शांत हुआ।
होमगार्ड व महिला मे गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था। एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हंगामा किया। मौके पर पहुंच कर बातचीत के आधार पर मामला शांत करा दिया गया था। -सुभाष गंगवार, एसपी ट्रैफिक