RGA न्यूज़ पटना बिहार
बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री केसी त्यागी ने जेडीयू को ले विवादित बयान दिया है। इसपर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है तो आरजेडी ने भी तंज कसा है। किसने क्या कहा जानिए यहां। ...
पटना :-बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच विवादित बयानों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। हाल में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) के उस बयान को मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खारिज किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आनुपातिक प्रतिनिधित्व मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है। इसपर बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर (CP Thakur) ने कहा कि केसी त्यागी तो नीतीश की ही भाषा बोलते हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जेडीयू के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की भी बात कही।
सीपी ठाकुर के बयान पर जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है। उधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दो घटक दलों के इस विवाद पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तंज कसा है।
सीपी ठाकुर ने कही से बात
सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने केसी त्यागी के बयान से किनारा किया, यह तो ठीक है, लेकिन त्यागी तो दिल्ली में नीतीश कुमार की ही भाषा बोलते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की बाबत उन्होंने कहा कि एनडीए के दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव में जेडीयू व बीजेपी साथ रहेंगे तो अच्छा रहेगा। चुनाव में सीट श्ोयरिंग को ले सीपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वैसे, इस संबंध में फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है।
जेडीयू ने दी प्रतिक्रिया
सीपी ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rahak) ने तंज भरे लहजे में कहा कि सीपी ठाकुर को जेडीयू के अंदर की बात कैसे पताचलती है, यह वे ही जानें।
आरजेडी ने कसा तंज
इस विवाद पर प्रहक्रिया देते हुए आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी (Mrituanjay Tiwari) ने कहा कि जेडीयू असमंजस में है। बीजेपी जानती है कि जेडीयू को बेचैन करके रखना है।