RGA न्यूज़ राजकोट
India vs Bangladesh Rajkot T20 भारतीय टीम 7 नवंबर को दूसरे मुकाबले में राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी लेकिन मैच के आयोजन पर आशंका जताई जा रही है। ...
राजकोट:- बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया दबाव में है। मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने की उम्मीद बनाई है। भारतीय टीम 7 नवंबर को दूसरे मुकाबले में राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी लेकिन मैच के आयोजन पर आशंका जताई जा रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज लगातार संशय के बादलों से घिरी है। सीरीज से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ियों के हड़ताल पर जाने की वजह से दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा था। भारत दौरे पर आने के बाद दिल्ली के दूषित वातावरण की वजह से पहला टी20 मुश्किल में नजर आ रहा था। अब राजकोट में खेला जाने वाली सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद हो सकता है।
महा तूफान का पड़ सकता है असर
महा चक्रवात की वजह से रोजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अरब सागर में उठा गंभीर चक्रवाती तूफान ‘महा’ के बुधवार 6 नवंबर को गुजरात तट से टकरा की संभावना जताई जा रही है। ऐसा अनुमान है कि अगले 2-3 दिन में महा तूफान केरल के तट से भारतीय जल सीमा में घुस सकता है। इस विनाशकारी तूफान की वजह से गुजरात के तटीय क्षेत्र पोरबंदर, सोमनाथ, जूनागढ़ और देवभूमि द्वारका में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
मैच नहीं हुई तो भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज
भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है और सीरीज में बने रहने के लिए उसका दूसरा टी20 मुकाबला जीतना जरूरी है। 7 नवंबर को खेला जाने वाला राजकोट का मैच अगर बारिश की वजह से रद किया गया तो उसके सीरीज जीतने की उम्मद खत्म हो जाएगी। भारत नागपुर में 10 नवंबर को तीसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर तो कर सकता है लेकिन इसे जीत नहीं पाएगा।