
पुलिस महकमे के निजाम बदलते हैं सूरत बदलनी शुरू हो गई है। नए एसएसपी के आते ही थानेदारों ने झाड़ू पकड़ ली है। पुलिस थानों को चमकाया जा रहा है। वही ट्रैफिक पुलिस रिफ्लेक्टर की वर्दी के साथ ड्यूटी कर रही
RGA न्यूज बरेली
पुलिस महकमे के निजाम बदलते हैं सूरत बदलनी शुरू हो गई है। नए एसएसपी के आते ही थानेदारों ने झाड़ू पकड़ ली है। पुलिस थानों को चमकाया जा रहा है। वही ट्रैफिक पुलिस रिफ्लेक्टर की वर्दी के साथ ड्यूटी कर रही है।
एसएसपी जोगेंद्र कुमार के जाने के बाद पीलीभीत से आए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बरेली की कप्तानी संभाली है। उनके कप्तान बनते ही थानों और पुलिस चौकियों में सुधार के प्रयास शुरू हो गए हैं। हाफिजगंज इंस्पेक्टर ने झाड़ू लेकर पूरे थाने की सफाई कर डाली। वॉशरूम से लेकर स्टोर रूम की गंदगी बाहर निकाली गई है। सभी थानों में लावारिस वाहनों को हटाया जा रहा है। थानों में साफ-सफाई और पेंटिंग का काम शुरु हो गया है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ट्रैफिक पुलिस वाले रिफ्लेक्टर और हेलमेट के साथ सड़कों पर दिखेंगे। बगैर हेलमेट के पुलिस हेलमेट और वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलायेगी।