![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
धुंध छाए रहने से गला खराब होने के साथ खांसते खांसते लोग परेशान। एसएन और निजी क्लीनिक पर मरीजों की लंबी लाइन। ...
आगरा:- दीपावली के बाद से जहरीली हुई हवा का असर आम लोगों पर दिखाई दे रहा है। शरीर में टूटन और सुस्ती से लोग परेशान हैं। वहीं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग सर्दी जुकाम और खांसी से परेशान हैं। ऐसे में बुधवार को एसएन, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही।
सल्फर डाई ऑक्साइड, ओजोन, कार्बन मोनो ऑक्साइड सहित जहरीली हवा का स्तर कम नहीं हो रहा है। नौ दिन से जहरीली हवा में रहने से स्वस्थ्य लोगों को भी परेशानी होने लगी है। सूक्ष्म कण सांस के माध्यम से फेफड़े और खून तक पहुंच रहे हैं। इससे शरीर में टूटन और सुस्ती छाने लगी है।
उधर, सांस संबंधी बीमारी से पीडि़त मरीजों की सांस उखड़ रही है। एसएन, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक के ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में 40 फीसद सांस संबंधी बीमारी और सर्दी-जुकाम से पीडि़त हैं। वहीं, खांसी शुरू होने के बाद बंद नहीं हो रही है। एसएन के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर तुंरत इलाज लें, दवाओं से मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। हर रोज अस्थमा अटैक के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।
आंख और नाक में हो रही जलन
घर से बाहर निकलने पर लोगों की आंख और नाक में जलन हो रही है। गले में खरास से लोग परेशान हैं। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि आंख को ठंडे पानी से साफ कर लें। आंख को रगड़े नहीं, परेशानी होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श ले लें।
अस्थमा अटैक के तीन मरीज हुए भर्ती
एसएन के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में बुधवार को अस्थमा अटैक के तीन मरीज भर्ती हुए। इसमें से एक मरीज को ऑक्सीजन पर रखा गया है, मरीज की हालत में सुधार है।