
RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश ( ब्यूरो चीफ ) प्रशांत कुमार सोनी
मध्य प्रदेश :- कटनी उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर कटनी मैं आयोजित जिला स्तरीय मोगली उत्सव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा मैं शा0उच्च0माध्यमिक विद्यालय दशरमन के छात्र श्रेयश अवधिया ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यायल का नाम रोशन किया छात्र को मिली सफलता पर छात्र की पूर्ण कड़ी मेहनत पूर्ण विश्वास रहा।साथ ही शाला के शिक्षक राजेश राय का सहयोग रहा।शाला के प्रभारी प्राचार्य मनमोहन नीखरा ,उपेन्द्र पटेल, जीतेश तिवारी,अरविंद तिवारी,संतोष तिवारी,भारत चक्रवर्ती, रितु दुबे ,आरती तिवारी,हर्बल सिंह यादव, सोमप्रकाश दाहिया,
उमारमण पांडे,योगेन्द्र सिंह बटटे, प्रशांत कुमार सोनी,राकेश बर्मन,स्वाति गर्ग एवं शाला के सभी छात्र छात्राओं ने श्रेयश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की इनके भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की गई।