
RGANews
सड़क पार कर रहे बालक को गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम झुकिया निवासी बालक 7 वर्षीय आरिफ पुत्र मेराज गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे एकलव्य महाविद्यालय झुकिया के पास हाइवे पार कर रहा था। इसी बीच लखनऊ की तरफ से गैस सिलेंडर लदे ट्रक नम्बर यूपी 77 एन 2707 ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे आरक्षी राजेश यादव,राकेश चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।