
आगरा: RGA न्यूज
ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले काजल गैंग के आठ सदस्यों को जीआरपी आगरा फोर्ट ने गिरफ्तार किया है। बदमाश आगरा, दिल्ली, जयपुर और हरियाणा तक ट्रेनों में वारदातें करते थे। गैंग के सरगना सुरेश बाबू उर्फ काजलवाला पर फिरोजाबाद में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी जीआरपी नितिन तिवारी ने बताया कि त्योहार पर वारदात की रोकथाम के लिए एसओजी और आगरा फोर्ट थाने की टीमें चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान ईदगाह स्टेशन पर काजल वाला गैंग के सदस्यों के स्टेशन पर होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने सुरेश बाबू उर्फ काजलवाला निवासी फिरोजाबाद और उसके साथियों जितेंद्र, हरिओम, आकाश, विपिन, सिंटू राठौर सभी निवासी फिरोजाबाद, जाहिद निवासी अडरिया बिहार और लखनऊ निवासी अर्जुन कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लैपटॉप, 15 मोबाइल, ईको गाड़ी और नकदी बरामद की है।
एसपी ने बताया कि गिरोह त्योहार की भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रेनों में चोरियां करने निकला था। एसओजी प्रभारी मणिकांत शर्मा, जीआरपी फोर्ट प्रभारी ललित त्यागी की टीमों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।