
RGANews
एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के आदेश पर पुलिस ने अब पूरे जिले में निजी वाहनों पर पदनाम के बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर करीब दो दर्जन वाहनों के बोर्ड उखाड़ते हुए चालानी कार्रवाई की। सख्ती से वाहन चालकों में खलबली का माहौल है।
पुलिस ने चम्पावत, टनकपुर, बनबसा और लोहाघाट आदि क्षेत्रों में बोर्ड लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने निजी वाहनों में विभागीय पट्टिका, सामाजिक, धार्मिक और संस्था से संबंधित बोर्ड लगाने और राष्ट्रीय चिह्न चस्पा करने पर ऐसे वाहनों का चालान काटा। साथ ही उनके बोर्ड भी जब्त किए गए। टीमों को अधिकतर वाहनों में राजनैतिक दलों के बोर्ड लगे मिले। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर 38 सौ रुपये समायोजन शुल्क भी वसूला। एसपी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। निजी वाहन में बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।