RGA न्यूज राजौरी
राजौरी पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन जारी करने व स्थायी कर...
राजौरी : पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने वेतन जारी करने व स्थायी करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द हम लोगों की मांगों को सरकार पूरा करे, नहीं तो आने वाले दिनों में हम लोग क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को ठप करके उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे ताहिर शाल ने कहा कि पिछले 60 माह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है। इससे हम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक न तो हम लोगों का वेतन जारी हुआ है और न ही हम लोगों को स्थायी करने के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द हम लोगों की मांगों को पूरा किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में हम लोग क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को ठप करके अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।