![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ बदायूं उत्तर प्रदेश
एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को बैठक आयोजित की गई।...
बदायूं : एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को बैठक आयोजित की गई। पराली व अन्य कृषि अपशिष्टों के जलाने पर रोक लगाने के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में मोबाइल स्क्वायड का गठन किया है। जिसमें पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हैं। जो धान की कटाई से लेकर गेहूं की बुआई होने तक लगातार भ्रमण कर निगरानी करेंगे और अवशेष जलने की घटनाओं पर कार्रवाई कराएंगे। ग्राम प्रधान व संबंधित गांवों के लेखपाल यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके गांव में फसल का अवशेष किसी भी दशा में न जलने पाये, साथ ही प्रत्येक राजस्व ग्राम के लिये एक नोडल अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति भी की जा रही है, जो पूर्णरूप से उत्तरदायी होगा। कहा कि फसल का अवशेष जलाने पर रासायनिक क्रियाओं से पर्यावरण को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचाने के साथ ही मानव जीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसलिए कोई भी पराली न जलाएं। इस मौके पर कृषि उप निदेशक रामवीर कटारा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके जदौन, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन आदि मौजूद रहे।