RGA न्यूज़ भदोही
रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत झालर व ट्यूब लाइटों की झिलमिलाती रोशनी व उपस्थित जन समूह के बीच फूलों से सुसज्जित मंच पर जब दशरथ नंदन प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों भरत लक्ष्मण व शत्रुघ्न का मिलन हुआ तो समूचा बाजार जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।...
ज्ञानपुर (भदोही) : रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत झालर व ट्यूब लाइटों की झिलमिलाती रोशनी व उपस्थित जन समूह के बीच फूलों से सुसज्जित मंच पर जब दशरथ नंदन प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न का मिलन हुआ तो समूचा बाजार जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। लोगों ने पुष्पवर्षा कर जहां मिलन के इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाया तो मेले का भरपूर आनंद भी उठाया।
बाजार के ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर शाम होते ही लोग पहुंचने लगे थे। रात 10 बजे तक पूरा बाजार महिला-पुरुष व बच्चों की भीड़ से पट गया। लोग जगह-जगह चल रहे ऑर्केस्ट्रा, नाट्य मंचन से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने के साथ खरीदारी में जुट गए। अर्धरात्रि के बाद एक दर्जन आकर्षक लाग-विमानों के साथ श्रीराम, लक्ष्मण व मां जानकी का रथ निकला। जो पूरे बाजार का भ्रमण कर मुख्य तिराहे पर पहुंचा। यहां पहले से मंच पर मौजूद भरत व शत्रुघ्न से मिलन हुआ। चारों भाइयों का मिल देख लोग जयकारे लगाए। संस्थापक एवं आयोजक कैलाश नारायण सिंह सहित दिनेशचंद गुप्ता, धर्मराज मिश्रा, डा. श्याम नारायण बिद, सुनील कुमार गौतम, रज्जन लाल, मनोज कनौजिया, संदीप बिद, महेंद्र यादव, सत्यनारायण सरोज आदि मेला संपन्न कराने में लगे रहे। क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, थानाध्यक्ष रामदरश, कोईरौना थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सदल-बल सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।