
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार UP PF Scam के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है।...
लखनऊ:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि की रकम के घोटाले के जरिये घेरा है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों का ही नहीं, और भी विभागों का पैसा निजी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFCL) में लगाकर डुबाया है। यूपी सिडको के कर्मचारियों की कमाई भी इसी कंपनी में फंस चुकी है।
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी पीएफ घोटाला और बड़ा है। कर्मचारियों के कई हजार करोड़ रुपये फंसाकर भाजपा सरकार भाग नहीं सकती।
यह है यूपी पीएफ मामला
बिजली विभाग में जिन अधिकारियों पर इंजीनियरों व कर्मचारियों के सामान्य व अंशदायी भविष्य निधि की रकम को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने इस निधि के 4122.70 करोड़ रुपये को असुरक्षित निजी कंपनी डीएचएफसीएल में नियमों का उल्लंघन करके लगा दिया। मार्च 2017 से दिसंबर 2018 तक यूपी स्टेट सेक्टर पावर इंप्लाइज ट्रस्ट और यूपीपीसीएल सीपीएफ ट्रस्ट की निधि के कुल 4122.70 करोड़ रुपये डीएचएफसीएल में फिक्स्ड डिपॉजिट करा दिए गए। मुंबई हाई कोर्ट द्वारा डीएचएफसीएल के भुगतान करने पर रोक लगाने के बाद बिजलीकर्मियों के भविष्य निधि का 2267.90 करोड़ रुपये (मूलधन) फंस गया है। इसमें जीपीएफ का 1445.70 करोड़ व सीपीएफ का 822.20 करोड़ रुपये है। ईडी डीएचएफसीएल मामले की जांच पहले से कर रहा है। राज्य सरकार ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराने का फैसला लिया है। पुलिस पहले ही UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्र, तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी और महाप्रबंधक व सचिव ट्रस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर चुकी है।