RGA न्यूज़ अयोध्या फैजाबाद
अयोध्या में एक चैनल में हुए डिबेट को लेकर महंत परमहंसदास की गिरफ्तारी। शीर्ष संत महंत नृत्य गोपालदास के समर्थकों ने दर्ज करवाई एफआइआर।...
अयोध्या:- महंत परमहंसदास एक निजी चैनल पर उज्ज श्री महाराज को लेकर आयोजित डिबेट में भाग लिया था। जिसे लेकर महंत नृत्य गोपालदास के समर्थकों में खासा आक्रोश था। महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास के शिष्य आनंददास ने उन पर तीखी टिप्पणी की। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद महंत नृत्य गोपालदास के समर्थकों के बीच गुरुवार दोपहर महंत परमहंसदास को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि महंत परमहंसदास ने एक निजी चैनल पर उज्ज महाराज श्री के संदर्भ में हुए डीबेट की थी जिस पर रामजन्म भूमि न्यास अध्यक्ष व रामनगरी के शीर्ष संत महंत नृत्य गोपालदास के समर्थकों में खासा आक्रोश था। उत्तराधिकारी कमलनयन दास के शिष्य आनंददास ने परमहंसदास को अज्ञानी और मूर्ख बोला साथ ही ये भी कहा था कि टीवी चैचल पर आने के लिए ज्ञान की जरूरत होती है। अज्ञानता में उज्ज महाराज श्री के संदर्भ में चैनल में इन्होंने डिबेट की है वो अशोभनीय है अभद्रतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिबेट लेकर हमने महंत नृत्य गोपालदास पर एफआइआर भी की है। इनकी शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। जिसके बाद गुरुवार सुबह महंत नृत्य गोपालदास के भारी संख्या में आए समर्थकों ने महंत परमहंसदास के आवास का घेराव कर दिया। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैैनात हो गई। इसी बीच महंत परमहंसदास को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी चर्चा में आ चुके हैं परमहंसदास
परमहंसदास को पुलिस ने हिरासत में लिया मंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन कर चर्चा में आ चुके हैं। परमहंसदास आत्मदाह का एलान करने पर जेल भी जा चुके हैं।