RGA न्यूज़ मास्को
रूस के इस नए बेस की सुरक्षा के लिए सतह से हवा में मार करने वाले पैंटिर मिसाइल सिस्टम को तैनात किया गया है।...
मॉस्को:-उत्तरी सीरिया से अमेरिका के हटने के बाद रूस ने वहां अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। इस कवायद में वह सीरिया के कामिशली शहर के एक असैन्य हवाईअड्डे में हेलीकॉप्टर बेस बना रहा है। इससे वह सीरियाई विद्रोहियों के खिलाफ अपने अभियानों को ज्यादा प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकेगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय के ज्वेज्दा टीवी चैनल ने गुरुवार को उत्तरी सीरिया के कामिशली शहर में हेलीकॉप्टर बेस बनाने की जानकारी दी। इसके साथ ही वहां लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के पहुंचने के फुटेज भी दिखाए गए। रूस के इस नए बेस की सुरक्षा के लिए सतह से हवा में मार करने वाले पैंटिर मिसाइल सिस्टम को तैनात किया गया है।
वहीं, इस अड्डे पर दो लड़ाकू हेलीकॉप्टर एमआइ-35 और एक सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर एमआइ-8 पहुंच चुका है। फुटेज में हेलीकॉप्टर बेस की सुरक्षा में रूसी सैनिक और बख्तरबंद वाहन भी तैनात दिखे।
ज्वेज्दा टीवी के रिपोर्टर पावेल रेमनेव ने कहा, 'उत्तरी सीरिया में रूसी सैन्य हेलीकॉप्टरों की यह पहली तैनाती है। यह ऐतिहासिक क्षण है।' गत सितंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का एलान किया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अचानक सीरिया के कुछ हिस्सों से सेना को वापस बुलाने का आदेश दिए जाने के एक महीने के अंदर रूस ने अपनी सेना को तैनात कर दिया है। इससे पहले रूस ने तुर्की के साथ मिलकर सीरिया की सीमा के पास एक क्षेत्र में गश्त करने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों का उपयोग शुरू कर दिया था।