खेल नगरी धर्मशाला में जल्द हर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इसके लिए वर्ल्ड क्लास हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाया जाएगा। ...
RGA न्यूज़ झारखंड धर्मशाला
धर्मशाला:- खेल नगरी धर्मशाला में जल्द हर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इसके लिए वर्ल्ड क्लास हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाया जाएगा, ताकि विभिन्न खेल क्षेत्रों में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर विश्व में देश व प्रदेश का ऊंचा कर सकें। मौजूदा समय में बेहतर सुविधाएं खिलाड़ियों को नहीं मिल पाती हैं। जिस कारण खिलाड़ी बड़ी स्पर्धाओं में अपेक्षानुसार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
इनडोर स्टेडियम धर्मशाला में एक सप्ताह तक चलने वाली नेशनल सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय वित्त और काॅरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद व धर्मशाला के विधायक से जल्द जमीन दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जमीन उपलब्ध होने के बाद ढाई साल में हाई परफॉर्मेंस एंड एटीट्यूट ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कर दिया जाएगा।
वहीं अगले दो साल में प्रदेश का ऐसा कोई भी जिला नहीं होगा, जहां टेबल टेनिस अकादमी न हो। इसके लिए भी प्रयास जल्द शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा नादौन या बिलासपुर में आवासीय अकादमी का भी निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा जो सपना उन्होंने 25 साल की उम्र में धर्मशाला को खेल नगरी बनाने का देखा था, वह काफी हद तक पूरा हो चुका है। अब लक्ष्य केवल हाई परफॉर्मेंस एंड एटीट्यूट ट्रेनिंग सेंटर निर्माण का है।
उन्होंने इस दौरान कांगड़ा के सांसद से कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार किए जाने के लिए भी प्रयास शुरू करने का आह्वान किया। उनका कहना है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में इस दिशा में प्रदेश समेत केंद्र सरकार से भी मामला उठाया जाएगा, ताकि यहां बड़े जहाज उतर सकें और कम किराये में यहां के स्थानीय लोग भी आवाजाही कर सकें।
उन्होंने 30 दिनों के भीतर टेबल टेनिस एसोसिएशन को भी 100 टेबल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान बनना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त और काॅरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री से भी बात की है। सात दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की 32 टीमों में 600 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे
ये रहे मौजूद
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन के अलावा टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा अन्य मौजूद रहे।