उन्नाव के ट्रांस गंगा सिटी में दूसरे दिन भी बवाल, किसानों ने पाइपों में लगाई आग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उन्नाव

ट्रांसगंगा गंगा सिटी के भूमि अधिग्रहण के विरोध में शनिवार को किसानों और पुलिस में हुए संघर्ष की घटना के बाद प्रशासन को पहले से ही बवाल बढऩे की आशंका थी।...

उन्नाव:- ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों का आक्रोश भले ही शनिवार देर शाम थम गया, लेकिन रविवार को एक बार फिर यह उपद्रव करने पहुंच गए। किसानों का बवाल ट्रांस गंगा सिटी में दूसरे दिन भी शुरु हो गया है।

किसानों ने रविवार को विद्युत सब स्टेशन के सामने पड़े पाइप को आग के हवाले कर दिया है। जिससे मौके पर आग ने गति पकड़ ली। प्लास्टिक के पाइप के आग पकड़ते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। किसानों के इस उपद्रव के सामने मौके पर मौजूद पुलिस बल और अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। किसानों ने ट्रांसगंगा सिटी साइड आफिस से करीब एक किमी दूर विद्युत सब स्टेशन के सामने बड़ी संख्या में पड़े पाइप के ढेर में आग लगा दी। 

ट्रांसगंगा गंगा सिटी के भूमि अधिग्रहण के विरोध में शनिवार को किसानों और पुलिस में हुए संघर्ष की घटना के बाद प्रशासन को पहले से ही बवाल बढऩे की आशंका थी, इससे भारी पुलिस और पीएसी के साथ प्रशासनिक अफसरों ने सुबह ही ट्रांस गंगा सिटी कार्यालय में डेरा जमा लिया था। करीब 10:30 बजे एसडीएम दिनेश सिंह और सीओ भीम कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। यूपीसीडा के कर्मचारियों ने भूमि पर कब्जा कर बोई फसल जेसीबी से तबाह करना शुरु किया तो किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी के साइड आफिस से एक किमी दूर बन रहे विद्युत सब स्टेशन के लिए लाए गए प्लास्टिक पाइपों में आग लगा दी।

आग की ऊंची लपटें उठती देख एसडीएम दिनेश सिंह की सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने की कोशिश में लगी थी। किसानों ने आग कब लगाई प्रशासन व पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।फोर्स मौके पर पहुंचा तो आसपास कोई नजर नहीं आया। आग लगाने के बाद किसान पहले ही भाग निकले थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.