
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक हुई।...
बदायूं :- श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की बैठक हुई। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित होने वाले शिक्षकों की शिक्षक सम्मान बचाओ महारैली को लेकर चर्चा की। महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा व जिला संयोजक देशराज सिंह यादव ने बताया कि महारैली के लिए हर विकास क्षेत्र से शिक्षकों को ले जाने के लिए बस की बुकिग की जा चुकी है। प्रशासनिक स्तर पर रैली को विफल करने का प्रयास किया जाएगा लेकिन शिक्षक अपने सम्मान के लिए रैली में जरूर जाएंगे। संगठन 21 नवंबर को किसी भी प्रकार की बैठक व प्रशिक्षण का पूरी तरह से बहिष्कार रहेगा। शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 20 नवंबर को शाम 8 बजे मालवीय अध्यापक आवास गृह से शिक्षक लखनऊ को प्रस्थान करेंगे। जिला सहसंयोजक उदयवीर सिंह यादव, अटेवा संगठन के जिला प्रभारी अनिल यादव, डॉ. संतोष कुमार, सुशील चौधरी ने शिक्षकों को संघर्ष के बल पर अपने सम्मान की रक्षा के लिए जागृत रहने की शपथ दिलाई। राजीव प्रकाश, अनुराग यादव, मधुकर उपाध्याय, अशोक यादव, संजय यादव, आयुष, रामसेवक आदि उपस्थित रहे