![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज प्रयागराज
प्रतियोगिता के अंडर-10 में प्रयागराज के ऋषि यादव ने वाराणसी के सम्मान सावने को और प्रयागराज के ही मोहम्मद तैयब ने यहीं के ओम मिश्रा को पराजित किया। ...
प्रयागराज:- चार दिवसीय प्रदेश रैंकिंग एंड प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत इलाहाबाद जिमखाना टेनिस एकेडमी में हुई। प्रतियोगिता में प्रयागराज समेत लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन प्रयागराज के खिलाडि़यों का वर्चस्व रहा।
अंडर-10 में ऋषि, मोहम्मद तैयब, किंजर, यूसुफ, ईसाम, श्रेयस व अभ्युदय बने विजेता
प्रतियोगिता के अंडर-10 में ऋषि यादव प्रयागराज ने सम्मान सावने वाराणसी को 6.3 से, मोहम्मद तैयब प्रयागराज ने ओम मिश्रा 6.2 से, किंजल प्रयागराज ने हर्षवर्धन सिंह को 6.4 से, यूसुफ रायबरेली ने अक्षर पांडे प्रयागराज को 6.2 से, ईसाम अहमद प्रयागराज ने सिद्धार्थ मिश्रा को 6.1 से, श्रेयस यादव प्रयागराज ने उद्भव सरोज को 6.4 से और अभ्युदय सिंह प्रयागराज ने युवराज पाठक वाराणसी को 6.2 से पराजित किया।
अंडर-12 मेें अंकित, अवनीश, मानस, अरुणित, हर्ष, यश व वेदांत जीते
अंडर-12 बालक वर्ग में अंकित कुमार प्रयागराज ने पुनीत यादव को 6.1 से, अवनीश गुप्ता प्रयागराज ने ईशान सिंह को 6.4 से, मानस मिश्रा प्रयागराज ने ऋषि यादव को 6.2 से, अरुणित दानग्वाल लखनऊ ने इसाम अहमद प्रयागराज को 6.3 से, हर्ष सिंह प्रयागराज ने हर्षित त्रिपाठी को 6.1 से, यश पटेल प्रयागराज ने युवराज पाठक वाराणसी को 6.4 से, वेदांत त्रिपाठी प्रयागराज ने शार्दुल मिश्रा को 6.3 से शिकस्त दी।
अंडर-14 में अंकित, यश, सिद्धार्थ, उद्भव, ऋषभ, विवेक, ईशान को मिली जीत
अंडर-14 बालक वर्ग में अंकित कुमार प्रयागराज ने अश्विन सिंह को 6.2 से, यश कुमार राय प्रयागराज ने आराध्य विप्रा वाराणसी को 6.2 से, सिद्धार्थ गौतम प्रयागराज ने मानस मिश्रा 6.3 से, उद्भव मिश्रा प्रयागराज ने अरुणित लखनऊ को 6.3 से, ऋषभ राव प्रयागराज ने शिखर को 6.1 से विवेक कुमार प्रयागराज ने फराज को 6.2 से, ईशान सिंह राणा प्रयागराज ने अवनीश गुप्ता को 7.5 से मात दी। प्रतियोगिता की शुरुआत विशिष्ट अतिथि अतुल गुप्ता ने किया। आयोजक सैफ इकबाल ने मुख्य अतिथि और सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। टूर्नामेंट के रेफरी असद इकबाल, कोच बृजेश कुमार, मोहम्मद फराज रहे।