RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
बरेली:- तहसील मीरगंज में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर एक बाइक रैली निकाली। लेखपाल संघ अध्यक्ष ने कहा सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो भविष्य में वह लखनऊ जाकर विधानसभा का घेराव करेंगे। लेखपाल संघ अध्यक्ष ने कहा विगत महीनों में अपनी मांगों को लेकर हम कई ज्ञापन दे चुके हैं। मगर हमको सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। और हमारी मांगों को टाल दिया जाता है।मीरगंज लेखपाल संघ अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।लेखपालों ने बाइक रैली तहसील परिसर से शुरू होकर सिरौली चौराहा मीरगंज हाईवे से होती हुई कई गांवों में घूमी इस अवसर पर लेखपालों में विजयपाल सक्सेना लोकेंद्र याद ठाकुर सहित 54 लेखपाल शामिल थे।