खलनायक जैसी है जिन्ना की छवि, तस्वीर लगाना गलत- कलराज मिश्र

Raj Bahadur's picture

RGANews

पूर्व केंद्रीय मंत्री व देवरिया के सांसद कलराज मिश्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगाने को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि आजाद भारत में जिन्ना की पहचान एक खलनायक की है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जिन्ना की तस्वीर लगाना गलत है।  इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। वे रविवार को देवरिया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने  ग्राम स्वराज अभियान का जिक्र करते हुए  कहा कि इस अभियान के तहत 14 अप्रैल से 5 मई तक संगठन व सरकार ने आपसी सामंजस्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान लगाए गए चौपाल में यह जानने की कोशिश की गई कि वास्तव में सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंच रही हैं कि नहीं। इसमें अधिकारियों ने मौके पर समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया।

श्री मिश्र ने कहा कि यह अभियान सभी के सहयोग से बेहद सफल रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए गोरखपुर देवरिया बाईपास, ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज समेत दर्जनों सड़कों व पुलों के निर्माण का जिक्र किया। दीपक अपहरण कांड को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में प्रशासन उचित कार्रवाई कर रहा है। इस घटना के लिए जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.