![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज में हिंदूवादी संगठनों द्वारा बाधा पहुंचाए जाने की घटनाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को कहा कि नमाज मस्जिद या ईदगाह के अंदर ही पढ़नी चाहिए।
खट्टर ने कहा, 'कानून व्यवस्था लागू करना हमारा काम है, आजकल खुले में नमाज ज्यादा पढ़ी जा रही है । नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं, बल्कि मस्जिदों या ईदगाहों में पढ़ी जानी चाहिए।'
बीते शुक्रवार को भी गुरुग्राम में कई इलाकों में नमाज में बाधा पहुंचाए जाने का मामला सामने आया था। शहर के कई इलाकों में भीड़ की ओर से 'जय श्री राम' जैसे लगाए गए थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। यह घटनाएं शहर के व्यस्त इलाकों इफको चौक, उद्योग विहार, लेजर वैली पार्क और एमजी रोड पर हुई थीं।
पुलिस के अनुसार, बीते शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वजीराबाद, अतुल कटारिया चौक, साइबर पार्क, बख्तावर चौक, आदि जगहों पर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए थे। जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नमाज में बाधा डालने की मंशा से कथित रूप से 'जय श्री राम' और 'राधे-राधे' के नारे लगाए।