धमकी के बाद पुलिस ने लगाई बिना सुरक्षाकर्मी घर बाहर निकलने पर पाबंदी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश

पुलिस धमकी देने के आरोपित तक तो नहीं पहुंच सकी मगर निदा खान को जरूर एहतियात बरतने की सलाह दे दी। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। उन्हें साथ लिए बिना घर से बाहर न निकले। ...

बरेली :- पुलिस धमकी देने के आरोपित तक तो नहीं पहुंच सकी मगर, निदा खान को जरूर एहतियात बरतने की सलाह दे दी। एसएसपी ने उनसे कहा कि सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। उन्हें साथ लिए बिना घर से बाहर न निकलें।

आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी बनाकर तीन तलाक पीडि़ताओं की आवाज उठाती हैं। दस नवंबर को सलीम नाम के युवक ने उनकी मां के फोन नंबर पर कॉल की। कहा कि तुम्हारी बेटी की जान से मार देंगे। इतना कहकर फोन काट दिया।

कमलेश तिवारी जैसा हाल करने की मिली धमकी 

दोबारा फोन आया तो उसने कहा कि निदा का खान भी कमलेश तिवारी की तरह कर देंगे। निदा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मगर टालमटोल की जाती रही। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ ही डीजीपी को भी इस बाबत पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने तीन तलाक पीडि़ताओं के साथ अन्याय होने की बात कही थी। अपनी जान को खतरा बताया।

DGP को जानकारी देने के बाद एसएसपी ने बुलाया 

शनिवार को एसएसपी शैलेश पांडेय के आदेश पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोपहर को निदा के पास संदेश आया तो वह एसएसपी से मिलने पहुंची। निदा ने बताया, एसएसपी ने बिना सुरक्षाकर्मी घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। दूसरी ओर पुलिस अभी तक आरोपित का नाम-पता तक मालूम नहीं कर सकी है।

किसी अन्य को एसएसपी कार्यालय बुलाया गया था, गलती से मुझे सूचना भेज दी गई। एसएसपी से मुलाकात हुई तो उन्होंने हिदायत के तौर पर सुरक्षाकर्मी साथ रखने को कहा है। मैं पहले से ही सुरक्षाकर्मी लेकर ही बाहर निकलती हूं।

 

- निदा खान  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.