
RGA न्यूज़ शाहजहांपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल में बंद छात्र को परीक्षा के लिए जेल प्रशासन सोमवार को सुबह एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय भेजा। ...
शाहजहांपुर :-पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल में बंद छात्र को परीक्षा के लिए जेल प्रशासन सोमवार को सुबह एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय भेजा। जहां छात्रा एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के बैक पेपर परीक्षा दे रही है। जेल प्रशासन का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर छात्र को बरेली में विश्वविद्यालय ले जाया गया है। जबकि 26 नवंबर से एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की भी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा पर निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ही लेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छात्रा का प्रवेश रुहेलखंड विश्वविद्यालय (बरेली) में कराया गया था। ऐसे में उसे परीक्षा देने के लिए बरेली जाना था । जेल में बंद होने के कारण छात्रा की ओर से उसके वकील कलविंदर सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ओमवीर सिंह की कोर्ट में अर्जी दी थी। जहां से शनिवार को सीजेएम ने परीक्षा की अनुमति होने पर पुलिस अभिरक्षा में बरेली भेजे जाने के आदेश जेल प्रशासन को दिए थे। आदेश की कापी भी उन्हें मिल गई थी।
ये है पूरा मामला
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 75 फीसद उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति के नियम का हवाला दिया था। छात्र की उपस्थिति एक दिन भी न होने के कारण उसकी ओर से सीजेएम कोर्ट में इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश देने के लिए अर्जी दी गई थी। हालांकि, सीजेएम ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताते हुए अर्जी खारिज कर दी थी।
हमें कोर्ट का आदेश मिल गया था जिसके बाद छात्रा को परीक्षा देने के लिए बरेली भेजा है।जानकारी मिली है कि बैक पेपर की परीक्षा में बैठने की अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन ने दे दी है।
राकेश राय, जेल अधीक्षक
कोर्ट की ओर से अभी कोई आदेश नहीं मिला है। यदि आदेश मिलता है तो बैठक के बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा।
सुनीता पांडेय, रजिस्ट्रार, रुविवि