नशे के खिलाफ एक साथ दौड़े तीन हजार लोग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर

पुलिस की पहल पर नशा नही जिंदगी थीम पर रविवार को बनबसा के पाटनी तिराहे से टनकपुर पहुंची मिनी मैराथन दौड़ में तीन हजार लोग दौड़े।...

टनकपुर :- पुलिस की पहल पर नशा नही जिंदगी थीम पर रविवार को बनबसा के पाटनी तिराहे से टनकपुर पहुंची मिनी मैराथन दौड़ में तीन हजार लोगों ने हिस्सा लिया। डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी 10 किमी की मैराथन दौड़ में रेस लगाई।

सुबह सात बजे पाटनी तिराहे से दौड़ का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व डीएम एसएन पांडेय ने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। दौड़ में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। डीएम के साथ एसपी धीरेंद्र गुंज्याल, एसडीएम दयानंद सरस्वती, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष ममता पंत, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, तहसीलदार खूशबू पांडेय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। दौड़ रहे युवक नशा नहीं जिंदगी जैसे नारे भी लगा रहे थे। बाद में टनकपुर स्टेडियम में दौड़ का समापन हुआ।

मैराथन दौड़ में मारी बाजी

टनकपुर: मिनी मैराथन के जूनियर बालक वर्ग में टनकपुर के अरूण राणा प्रथम, अमित सिंह द्वितीय, मनोज सिंह महर तृतीय, अनुज वर्मा चतुर्थ व शिवम सिंह पंचम रहे। वहीं सीनियर वर्ग में लोहाघाट डिग्री कॉलेज के छात्र धनी राम प्रथम, नरेंद्र सिंह द्वितीय, मदन महर तृतीय, दीपक कुमार चतुर्थ व हरदीप पंचम स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में बनबसा की मनीषा प्रथम, ममता जोशी द्वितीय, ममता महरा तृतीय, निकिता भंडारी चतुर्थ व रूचि राणा पांचवे स्थान पर रहीं।

विजेताओं को दिया नगद पुरस्कार टनकपुर : मैराथन में उत्कृष्ट स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 8000, तृतीय स्थान पर 7000, चौथे स्थान पर 5000 और पंचम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 4000 रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए

समारोह में ये लोग रहे मौजूद

टनकपुर: पुरस्कार वितरण समारोह में अवकाश प्राप्त बिग्रेडियर पुष्कर चंद, सीओ बीसी पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआइ आरएस डांगी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, ब्रहमदेव नेपाल के थाना प्रभारी जनक चंद, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, एडवोकेट धर्मेंद्र चंद, एनके तिवारी, वार्डन प्रेमा ठाकुर आदि।

धावकों के साथ डीएम व एसपी भी थिरके

टनकपुर: दौड़ के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम व एसपी ने धावकों के साथ स्टेडियम में लगे गानों के बीच जमकर ठुमके लगाए। युवाओं ने भी अधिकारियों के साथ जमकर डांस किया।

जगह-जगह लगे थे म्यूजिक सिस्टम

टनकपुर: बनबसा से टनकपुर तक दौड़ के दौरान कई स्थानों पर म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया था। जिसमें लोगों को गाने के माध्यम से जागरूक किया जा रहा था। दौड़ के दौरान कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई। पूरे मार्ग में पुलिस द्वारा खासी सतर्कता बरती गई।

धावकों के लिए पानी, जूस व फल की व्यवस्था

टनकपुर: पुलिस ने धावकों के लिए मार्ग में कई स्थानों पर पानी की व्यवस्था की गई थी। वहीं दौड़ समापन के बाद फल व जूस भी वितरित किए गए।

एसपी के कार्यो की लोगों ने की सराहना

टनकपुर: एसपी के नशे के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को टनकपुर बनबसा क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहा गया। वही एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए टनकपुर में दो दिन पूर्व से डेरा जमाया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.