सर्वधर्म सेवा समिति ने अमावस्या के अवसर पर किया लक्ष्मी गणेश का विसर्जन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं कछला
बदायूं/कछला:- आज दिनांक 26-11-2019 को सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में  संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं संरक्षक ज्ञानेश साहू के नेतृत्व में सह सचिव निषेश पाराशरी एवं मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व मैं  धार्मिक आस्था को मध्य नजर रखते हुए आज कछला घाट पर उन लक्ष्मी गणेश को विसर्जित किया गया जिन्हें लोगों ने पूजा करके मंदिरों के कोनों में पीपल की जड़ों में रोड व चबूतरो पर पूजा कर कर छोड़ दिया था आज उन लक्ष्मी गणेश को समिति के पदाधिकारियों ने विधि पूर्वक कछला घाट पर विसर्जित किया संस्था के सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि बरेली शहर की समस्त मंदिरों में हर महीने  संस्था के सदस्य पहुंचकर लक्ष्मी गणेश एवं कैलेंडर को एकत्रित कर हर मास अमावस्या को संस्था द्वारा विसर्जित किया जाएगा। बरेली की जनता से अनुरोध है धार्मिक मूर्तियों को इधर-उधर रोड किनारों पर न फेंके हमारी संस्था से संपर्क करें हमारा फोन नंबर है (9897 5341 87)  (92590 846 75 , (94 12345 814)

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.