![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
औद्योगिक क्षेत्र थाना के वैदो गांव में निवासी एक भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर गांव के ही एक किसान की जमीन बेची
RGA न्यूज इलाहाबाद
औद्योगिक क्षेत्र थाना के वैदो गांव में निवासी एक भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर गांव के ही एक किसान की जमीन बेच डाली। इस बात की जानकारी होने पर किसान का परिवार परेशान हो गया। किसान की पत्नी ने एसडीएम करछना से गुहार लगाई तो औद्योगिक पुलिस को जांच सौंपी गई।
वैदो गांव निवासी मुश्ताक अली किसान है। उनकी पत्नी आसिया बेगम के नाम से गांव में कुछ जमीन है। आसिया बेगम को कुछ माह पहले पता चला कि उनकी डेढ़ बीघा जमीन गांव के ही एक भूमाफिया ने बेच दी है। वह करछना तहसील गई तो पता चला कि भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर एक महिला को जमीन की मालिकन बनाया और उसकी छोटी बहन को उस जमीन का खदीदार बताया है। उन्होंने करछना तहसील में शिकायत की। जांच में मामला सही पाया गया और कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई न होने पर वह शुक्रवार को एसडीएम करछना से मिली और सारी स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम ने औद्योगिक पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आसिया बेगम ने बताया कि वह एसपी यमुनापार व एसएसपी से भी मिलने पहुंची पर दोनों अफसरों से मुलाकात नहीं हो सकी। आरोप है कि तहसील कर्मियों की मिलीभगत से पूरा 'खेल' हुआ है।