![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी:- बुधवार को भिटौरा स्टेशन के पास स्थित घुंघरू बाबा के मंदिर पर भागवत कथा के शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर हुआ।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा भिटौरा रेलवे स्टेशन से शुरू हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई पूरे कस्बे का भ्रमण कर कथा स्थल स्टेशन स्थित मंदिर पर पहुंची।हरदोई से पहुँचे कथावाचक पंडित जगदीश चंद्र पाठक व पंडित विशेष चंद्र पाठक ने विधिवत पूजन करा कर कलश स्थापना की। साथ ही कलश यात्रा का महत्व वताया।कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर उन्होंने कहा कि हमें अपना जीवन सफल बनाने को भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए।उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से ही लोक और परलोक दोनों सुधर जाते है। कथा में मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा। कथा के पहले दिन उन्होंने भक्ति-नारद संवाद की कथा सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कलश यात्रा में दर्जनों महिलाओ और पुरुषों ने भाग लिया।