RGA न्यूज़ बनारस
बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें। ...
वाराणसी:- बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव, भिक्षाटन कर मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति का विरोध, हंसराज विश्वकर्मा बने भाजपा जिला अध्यक्ष, यौन उत्पीड़न के खिलाफ बुलन्द आवाज, पुरवा हवा से तापमान में आया उछाल
आदि खबरें रहीं। जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार की सुबह से ही शुरू हो गई। हालांकि मतदाताओं का हुजूम दोपहर में अधिक उमड़ा और मतदाता छात्र छात्राओं को सघन जांच के बाद ही मतदान के लिए भेजा गया। परिसर में सुबह से मतदान को लेकर गहमागहमी बनी रही और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव प्रचार का दौर भी परिसर के अासपास चलता रहा। पर्चियों, पोस्टर व बैनर से लेकर पंफलेट और अनुनय विनय का जो दौर चला वह दोपहर बाद तक जारी रहा।
BHU में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र भिक्षाटन कर मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति का करेंगे विरोध
नवंबर माह की शुरुआत के साथ बीएचयू में मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति का विरोध अब तक नहीं थम सका है। एक ओर छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विवि प्रशासन की अोर से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने से विभाग में पठन पाठन बुरी तरह प्रभावित है। बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा संचालित आंदोलन के अगले क्रम में गुरुवार को सामान्य जनता का समर्थन लेने के लिए भिक्षाटन किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। बीएचयू विवि प्रशासन द्वारा छात्रों की मांग पूरी न होने पर क़ानूनी लड़ाई लड़ने व महामना के सम्मान की रक्षा के लिए छात्रों द्वारा दोपहर दो बजे लंका सिंह द्वार से भिक्षाटन किए जाने की सुबह छात्रों ने परिसर में रूपरेखा तय की।