RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनजागरूकता रथ शनिवार को टनकपुर के नायकगोठ गांव पहुंचा। यहां विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों केा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।...
टनकपुर :- बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लाड़ो हमारे घर आना थीम को लेकर जन जागरूकता रथ शनिवार को गांव नायकगोठ पहुंचा। जहा विभागीय कर्मचारियों द्वार धामी चौराहा पाकड़ के पेड़ के पास जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
शनिवार को बाल विकास विभाग का जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्र नायकगोठ में नुक्कड़ नाटक की मदद से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। वहीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भवानी देवी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की सराहना की। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में कहा कि आए दिन देश में कन्या भ्रूण हत्या व शोषण जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक होंगे। बाद में यह रथ बनबसा चंदनी, पचपखरिया, चूना भट्टा आदि जगह भी लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम पेश किए गए। इस अवसर पर विशाल सिंह, डीडी धामी, राजेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह, शकुन्तला देवी, हेमा देवी, दीपा शर्मा, शांती देवी, संतोष आदि ग्रामीण मौजूद रहे।