RGA न्यूज़ रिपोर्टर सौरभ पाठक फतेहगंज पश्चिमी बरेली
फतेहगंज पश्चिमी। महेंद्र गायत्री नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस की पूर्व दिवस पर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। रैली नर्सिंग कॉलेज रहपुरा जागीर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग व लोधीनगर चौराहा तक का भ्रमण किया। लोगों को एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि एचआईवी एड्स जैसे संक्रमण को शून्य की ओर ले जाने के लिए जागरुकता जरूरी है। एचआईवी एड्स पर खुल कर बात करें। इसके संक्रमण के तरीकों को समझें, खतरों को जाने और दूसरों को भी बताएं। एचआईवी एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों के साथ आदर, सम्मान, सहयोग, देखभाव व एकता कायम करने की जरूरत है। मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि एचआईवी एड्स छिपाने से नहीं, खुलकर बताने से ही खत्म होगा। लोग अपनी सोच बदलें और सहयोग करें। कार्यक्रम में डीसीबी के अध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद गंगवार, सुरेंद्र चौधरी, नत्थू लाल गंगवार, संदीप कुमार गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार सहित महेंद्र गायत्री नर्सिंग कॉलेज शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राये आदि शामिल रहे।।