RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने सिकंदरा मंडी शाहजहां गार्डन का किया निरीक्षण।...
आगरा:- उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली के लिए नई योजनाएं चला रही है। जिले के किसानों की मुख्य फसल आलू है, इसके लिए उद्योग लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। ताज ट्रिपेजियम जोन के कारण मुश्किल आ रही है।
शाहजहां गार्डन, सिकंदरा मंडी और पॉली हाउस का मंत्री चौहान ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि दूसरी सरकारों में किसानों के हाथ कुछ नहीं आता था, अब उनके लिए पीएम किसान सम्मान निधि तो किसान मानधन योजना भी चलाई जा रही है। कृषि को सुलभ बनाने, जलबचाने के लिए कृषि उपकरणों पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने सिकंदरा मंडी का निरीक्षण कर 21 किसानों को क्रेट और प्लास्टिक शीट का वितरण किया। इससे पूर्व दयालबाग क्षेत्र स्थित पॉलीहाउस पर उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने शाहजहां गार्डन में पौधारोपण भी किया। इस दौरान उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार, उप निदेशक मंडी एमसी गंगवार, मंडी सचिव शिव कुमार राघव आदि मौजूद थे।
मंत्री ने कार में बैठे बैठे ही कर लिया निरीक्षण
सिकंदरा सब्जी मंडी में गंदगी की भरमार है। जगह-जगह कीचड़ और जलभराव रहता है। रविवार को पहली तारीख होने के कारण मंडी तो बंद थी, लेकिन मंत्री श्रीराम चौहान ने गाड़ी में बैठे-बैठे निरीक्षण किया। उनके आने तक भी मंडी में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलता रहा।