लारा ने कर ली थी पूरी तैयारी, डेविड वार्नर तोड़ने वाले हैं 400 रन का विश्व रिकॉर्ड

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ एडिलेड

मैं तो कपड़े पहनकर तैयार होने लगा था कि उनकी पारी के खत्म होने तक उनके पास पहुंच जाउं। ...

एडिलेड:-पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ओपनर डेविर वार्नर के पास 400 रन के व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। कप्तान टिम पेन ने पहली पारी घोषित कर वार्नर से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका छीन लिया। 335 रन बनाकर नाबाद लौटे वार्नर के रिकॉर्ड ना तोड़ पाने से खुद लारा भी निराश हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन के पारी घोषित करने के फैसले से खुश नहीं हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को पारी से जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाया। डेविड वार्नर के नाबाद 335 रन और मार्नस लाबुशाने के 162 रन की बदौलत टीम ने पहली पारी 589 रन बनाकर घोषित की।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने जब पारी घोषित करने की घोषणा की तो वार्नर 335 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वह लारा के 400 रन से रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थे। पारी घोषित करने से लारा काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, "यह एक बेहतरीन पारी थी। मैं समझ सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतना ज्यादा अहम था और मौसम एक बड़ा फैक्टर था लेकिन मुझे अच्छा लगता अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम वार्नर को रिकॉर्ड तोड़ने में उसका साथ देती।"

लारा ने कहा, "अगर वार्नर भी पारी घोषित करने के लिए कहते तो भी उनको कहना चाहिए था कि देखो डेविड आपके पास 12 ओवर हैं। देखिए क्या आप चाय के वक्त तक ऐसा कर पाते हैं या नहीं। ऐसा किया जाता को बहुत ही अच्छा होता।"

पिछली रात को छह विकेट लेकर वो सभी अपने फैसले को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं खेल धीमा हो गया है तो पारी घोषित करना सही फैसला था। लारा का कहना था कि वह तो एडिलेड रवाना होने की तैयारी कर रहे थे ताकि क्रिकेट इतिहास के सबसे इस ऐतिहासिक पल का गवाह बन पाए।

"जब वार्नर ने सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा तो मुझे ऐसा लगा वो अब मेरे रिकॉर्ड की तरफ बढ़ेंगे। मैं तो कपड़े पहनकर तैयार होने लगा था कि उनकी पारी के खत्म होने तक उनके पास पहुंच जाउं। मैं कॉमेंट्री सुन रहा था कि क्या उन्होंने मैथ्यू हेडन के 380 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा क्योंकि अगर 381 रन बना लेते तो फिर मेरा रिकॉर्ड तो उनको अपना करना ही चाहिए

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.