गर्मी के बीच नगदी के लिए ग्राहकों ने बहाया पसीना

Praveen Upadhayay's picture

RGA news 

चम्पावत में लोगों को नगदी संकट से राहत नहीं मिल रही है। तपती गर्मी के बीच लोग घंटों लाइन में लगे रहे। इसके बाद भी लोगों को मनमाफिक रकम नहीं मिली। इससे कई बार बैंक कर्मियों को ग्राहकों के विरोध का सामना करना पड़ा। कैश नहीं मिलने से कई बार बैंक में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हफ्ते का पहला

कामकाजी दिन होने से सोमवार को बाजार में लोगों की भीड़ ज्यादा रही। बैंक खुलने से पहले से ही लोगों ने लाइन लगानी शुरू कर दी। बैंक खुलते ही पहले नम्बर लगाने के फेर में महिलाओं और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैकों की ओर से प्रवेश द्वार में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी। सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी ज्यादा थी। इससे लोगों को उमस के बीच घंटों इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसके बाद भी लोगों को मनमाफिक रकम नहीं मिली, जिससे पब्लिक में बैंक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया। वहीं सोमवार को भी मुख्यालय के सभी एटीएम कैशलेश रहे। एसबीआई के सीडीएम से कुछ देर के लिए नगदी निकली, लेकिन लोगों की भीड़ जुटने से घंटे भर में वह भी खाली हो गया। मुख्य प्रबंधक एनआर जौहरी का कहना है कि चेस्ट में कैश का स्टाक खत्म हो चुका है। ग्राहकों को जमा के आधार पर ही भुगतान किया जा रहा है। फिलहाल आरबीआई से कैश भेजने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.