
RGA न्यूज़ मेरठ
स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही दो बहनों को सदर बाजार थाना क्षेत्र के उमराव एनक्लेव के सामने बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया।...
मेरठ:- स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही दो बहनों को सदर बाजार थाना क्षेत्र के उमराव एनक्लेव के सामने बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पिता ने दी तहरीर
मूल रूप से अलीगढ़ के बिसारा गांव निवासी छोटू सिंह मेरठ में लांस नायक पद से जनवरी में रिटायर्ड हुए हैं। हाल में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति बिहार में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी अन्नू सिटी वोकेशनल में कक्षा 10 में पढ़ती थीं, छोटी बेटी अंजलि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ रही थी। रोजाना की तरह सोमवार को भी दोनों बहने स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के उमराव एनक्लेव के सामने बेकाबू ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी। स्कूटी से गिरने पर दोनों को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही दोनों बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद दोनों बच्चों के पिता छोटू सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने पहचान कर थाने में तहरीर दी।