RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश
Reaction, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसपर सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर कई तरह की हस्तियों की प्रतिक्रिया आ रही है।
हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। हिंसक प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।
पीएम मोदी ने हिंसक प्रदर्शन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि समय की मांग है कि हम सभी भारत के विकास और प्रत्येक भारतीय, विशेषकर गरीब, दलित और हाशिए के सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करें।हम निहित स्वार्थ समूहों को हमें विभाजित करने और अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दे सकते।
कांग्रेस का PM मोदी पर हमला
कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनपर हमला बोला है। उन्होंने इसको लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी की है।
दिग्विजय सिंह ने लगाए आरोप
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नागरिकता कानून पर बोलते हुए कहा है कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक राष्ट्र जो विभाजन के आघात से गुज़रा और नेहरू पटेल के नेतृत्व की वजह से आज़ाद अंबेडकर विश्व के सबसे बड़े सफल लोकतंत्र बन गए, एक बार फिर मोदी सरकार द्वारा चरम सांप्रदायिक विभाजन में फेंक दिया जा रहा है।