![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
मथुरा में सपाइयों पर हुई कड़ी कार्रवाई। पीएसी की 15 वीं बटालियन में तैनात था सिपाही। सींगना में हुआ खनन माफिया का हमला।...
आगरा:- ब्रजमंडल में बुधवार, 19 दिसंबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-
31 सपाई भेजे गए जेल
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध, किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। फीरोजाबाद में पूर्व सांसद अक्षय यादव की अगुवाई में सपाइयों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बैरियर तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। पुलिस ने दमकल की गाड़ी से पानी की बौछार छोड़ तितर-बितर किया। मथुरा में कलक्ट्रेट के पास धरने पर बैठे सपाइयों को पुलिस ने जबरन उठा दिया। 31 सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया। आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए सपाइयों को जुलूस निकालने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एटा, कासगंज और मैनपुरी में भी सपा ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। बाद में नागरिक संशोधन कानून के विरोध और किसान समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंंपा।
सिपाही ने खुद को उड़ाया इंसास राइफल से
पीएसी की 15 वीं बटालियन में सिपाही योगेंद्र शर्मा ने गश्त के दौरान अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार कर खुदकशी कर ली। सिपाही ग्राउंड ड्यूटी पर था। गुरुवार सुबह उसका शव पीएसी परेड ग्राउंड के पास बाधा दौड़ के लिए बने गड्ढे में मिला। जानकारी होने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलने पर मृतक सिपाही के स्वजन भी पहुंच गए हैं। योगेश शर्मा (22) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा वर्ष 2018 बैच का कांस्टेबल था। वह पाली गांव थाना गोवेर्धन मथुरा का रहने वाला था। असोम में ट्रेनिंग के बाद इस वर्ष फरवरी में यहां तैनात हुआ था।
खनन माफिया का हमला
सींगना गांव के पास खनन माफियाओं ने चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। सिपाही दलबीर सिंह साथी सिपाही सोनू के साथ खनन की सूचना पर मौके पर गया था। यहां तीन ट्रक खनन की बालू ले जा रहे थे। सूचना पर सिकंदरा पुलिस की जीप मौके पर पहुंच गई और छह खनन माफियाओं मेंं से तीन को दबोच लिया। बाकि तीन फरार हो गए। घायल सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है।