दालमंडी में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर व्यापारी बिफरे

Raj Bahadur's picture

RGANews

दालमंडी क्षेत्र के व्यापारियों ने सड़क, सीवर, पेयजल की बेहतर सुविधा न होने पर रोष जताया है। मंगलवार को मुस्लिम मुसाफिरखाना में दालमंडी व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने ये मुद्दे उठाये। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों पर सरकार का ध्यान नहीं है। पूर्वांचल की इस मंडी से काफी राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन उस लिहाज से सड़क, सीवर व पेयजल की व्यवस्था नहीं हो रही है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्षद मो. सलीम ने कहा कि पेयजल पाइप लाइन में लीकेज है और सीवर बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे दालमंडी के मकानों को खतरा हो गया है। बैठक में सीताराम केसरी, फुरकान इलाही, एस मुनाजिर हुसैन, डॉ. संजय सिंह, गुलशन, अंकित यादव, जितेंद्र यादव, डॉ. आनंद प्रकाश, जेपी तिवारी, अतीक अहमद, परवेज आलम, मुन्ने खान, मुश्ताक अली, सैय्यद इरशाद हुसैन आदि मौजूद थे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.