RGA न्यूज़ अंबेडकरनगर
शुक्रवार को दिनभर जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमी बरसात से गलन में इजाफ हो गया। पहाड़ो पर हुई बर्फबारी...
अंबेडकरनगर : शुक्रवार को दिनभर काले बादलों के छाए रहने व बारिश के चलते सर्दी काफी बढ़ी तो शनिवार को सुबह से खिली तेज धूप मिलने से जनजीवन के साथ जीव जंतुओं में काफी राहत महसूस की। हालांकि बर्फीली हवाओं के चलने से लोग दिनभर ठिठुरने को विवश हुए।
उधर मौसम साफ होते ही किसान अपनी फसल को सहेजने में परेशान दिखा। धान की कटाई के दौरान एकाएक हुई बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। रोग से प्रभावित फसल को लेकर किसान पहले परेशान रहा। ऐसे में बारिश होने के भीगी फसल को सुरक्षित बचाना मुसीबत बन गया। वहीं गलन से ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले का तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बादलों के छाए रहने का अनुमान लगाया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाके में भी नजर आने लगा है। हालांकि जिला प्रशासन व शहर में निकाय प्रशासन को सर्दी अभी नजर नहीं आयी है। इसी वजह से अलाव जलाने का इंतजाम करने में अधिकारी सिर्फ गाल बजा रहे हैं। शासन से बजट जारी करने में तेजी रही तो जनपद स्तर पर अधिकारी इसका लाभ देने में उदासीन बने हैं।
बताया जाता है, सीमित बजट को कड़ाके की सर्दी से निपटने के लिए बचाए रखा गया है। अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। लकड़ी की आपूर्ति कराई जा रही है। वहीं अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय ने बताया एसडीएम को सर्दी से बचाव इंतजाम करने के अलावा बारिश से नुकसान पर नजर रखने को कहा गया है।
विलंबित रहीं ट्रेनें और यात्री बेहाल
अकबरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में कैफियत एक्सप्रेस छह घंटे, साबरमती एक्सप्रेस एक घंटे, इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे, लोकनायक एक्सप्रेस एक घंटे, मरुधर एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर छह घंटे तथा किसान, दून, पटना-कोटा, सियालदह आदि ट्रेनें घंटों विलंबित रहीं। सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों के इंतजार में यात्री बेहाल रहे।