
बरेली:RGA न्यूज
होली की खुशियां खत्म भी नहीं हुईं थीं कि रविवार की रात को आंधी, ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों को गम के आंसुओं में डुबो दिया।
जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में रुक-रुक कर हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं, किसानों को इस बार अच्छी फसल की उम्मीद थी।होली का उल्लास खत्म भी नहीं हुआ था कि रविवार को रात मौसम ने अचानक करवट ली। तेज अंधड़ के एक झटके ने आसमान को घने बादलों से घेर लिया। रात करीब 11 बजे हुई जबर्दस्त बारिश से किसानों के होश उड़ गए। किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े। उनके आंखों के सामने खड़ी फसल पलक झपकते ही जमीन में बिछ गयी।
ओलों की मार ने फसल को तबाह करना शुरू कर दिया। किसान भारी सदमे में आ गए। शाम तेज हवाओं के साथ आई बारिश और ओलों ने किसान की गेहूं व सरसों की फसल को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बारिश के साथ चली तेज हवा से गेहूं की फसल पूरी तरह से सो गई है। वहीं पकी हुई सरसों की फसल ओलों के कारण खराब हो गई है।