
RGA न्यूज़ चंपावत
टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आखिरकार 20 दिन बाद बड़े वाहनों की आवाजाही के सुचारू हो गया।...
चम्पावत ::- टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आखिरकार 20 दिन बाद बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। 20वें दिन सोमवार दोपहर दो बजे से बड़े वाहनों के गुजरने के साथ ही यात्रियों की मुसीबत भी समाप्त हो गई। अब तक रोडवेज की बसें और मालवाहक वाहन हल्द्वानी के रास्ते आ रहे थे। इससे यात्रियों को ज्यादा किराया देने के साथ लंबे रूट से यात्रा करनी पड़ रही थी। इसके अलावा निर्माण सामग्री की सप्लाई भी सुचारू नहीं हो पा रही थी। मार्ग के सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला मंदिर के पास ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण के लिए काटी जा रही चट्टान के कारण 11 दिसंबर से एनएच पर बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि 23 दिसंबर से छोटे वाहनों के लिए सड़क खोल दी गई थी। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से लंबे रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टैक्सियों से टनकपुर तक यात्रा करने के बाद रोडवेज की बसें पकड़नी पड़ रही थी। इससे उन्हें अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई यात्री दोगुना किराया देकर हल्द्वानी से यात्रा कर रहे थे। मालवाहक वाहनों के न आने से रेता, बजरी, सीमेंट, सरिया आदि निर्माण सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही थी, जिससे कार्य प्रभावित हो रहे थे। बड़े और मालवाहक वाहनों की आवाजाही शुरू होने से अब इन समस्याओं का समाधान हो गया है। सड़क दुरुस्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली है और रोड को जल्दी खुलवाने में जिलाधिकारी एसएन पांडे व कार्यदायी संस्था शिवालया कंपनी के प्रयासों की तारीफ की है।
वर्जन -
सोमवार दोपहर दो बजे से एनएच पर बड़े वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सड़क खुलने के बाद यात्री पहले की तरह एनएच से यात्रा कर सकेंगे। सड़क पर मलबा गिरने पर उसे बिना किसी देरी के हटाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं।
=एलडी मथेला, ईई, एनएच