एसटीएफ बरेली ने बिहार से दबोचा 25 हजार का इनामी

Raj Bahadur's picture

RGANews

एक मामले में छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश बरखेड़ा के गांव खमरिया निवासी गुलाब को एसटीएफ की बरेली यूनिट के प्रभारी अजय कुमार यादव ने सुरागरसी के बाद सीवान (बिहार) के मदारपुर गांव से दबोच कर सुनगढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूछताछ कर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी का  चालान कर दिया है। 

सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि 27 मार्च 2012 को सुनगढ़ी क्षेत्र के चिडियादाह गांव निवासी नवाब अहमद के मकान में डकैती की वारदात हुई थी। इसमें सात आरोपियों में से छह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एक आरोपी गुलाब छह साल से फरार था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारियों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए बरेली एसटीएफ को जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद उसको बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बकसे और खोपड़ा गैंग का शातिर अपराधी है। उस पर डकैती, लूट आदि के कई संगीन मुकदमे हैं। उसकी धरपकड़ पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।  

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.