
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
झांसी-लखनऊ इंटरसिटी के रैक द्वारा लखनऊ-मेरठ के बीच राज्यरानी चलाई जाती है। प्रशासन ने मंगलवार से पांच जनवरी तक झांसी इंटरसिटी व राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त
मुरादाबाद : रेल प्रशासन ने राज्यरानी एक्सप्रेस को मंगलवार से पांच जनवरी तक निरस्त कर दिया है। रेल प्रशासन ने झांसी व कानपुर के बीच रेल लाइन की मरम्मत शुरू की है। झांसी-लखनऊ इंटरसिटी के रैक द्वारा लखनऊ-मेरठ के बीच राज्यरानी चलाई जाती है। प्रशासन ने मंगलवार से पांच जनवरी तक झांसी इंटरसिटी व राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। रेललाइन की मरम्मत के कारण सोमवार रात आठ बजे मुरादाबाद आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे (13 घंटे) देरी से पहुंची है।
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मंडुवाडीह से चलेगी
वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार से वाराणसी के बजाय मंडुवाडीह स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन मंडुवाडीह से दोपहर 1: 30 बजे चलेगी और वाराणसी निर्धारित समय दोपहर 1:45 बजे चलेगी।