RGA न्यूज़ बदायूं
नए साल के स्वागत के लिए पूरा जिला मंगलवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा। शहर के कुछ होटलों में जहां डीजे पर लोग थिरकते दिखे।...
बदायूं :-नए साल के स्वागत के लिए पूरा जिला मंगलवार को जश्न के माहौल में डूबा रहा। शहर के कुछ होटलों में जहां डीजे पर लोग थिरकते दिखे। वहीं गली-मुहल्लों में भी नए साल के स्वागत को लेकर समारोह हुए। देर रात 12 बजने के साथ ही आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया। वहीं कई स्थानों पर केक भी काटा गया। आधी रात तक सड़कों पर चहलपहल देखी गई। शहर समेत देहात इलाकों में इस दिन की तैयारियां काफी समय से चल रही थीं। शाम होने पर कई स्थानों पर डीजे लगा दिए गए। शहर का कैथोलिक व मेथोडिस्ट चर्च भी दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को यहां ईसाइ समाज के लोगों की भीड़ जुटी। इधर, गली-मुहल्लों में जगह-जगह डीजे लगाकर लोग नाचते-गाते दिखे। जबकि रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी की गई। कोहरे की धुंध में आसमान में आतिशबाजी झिलमिलाती दिख रही थी।