RGA न्यूज़ लखनऊ
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अनुसूचित जाति के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि निगम आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को व्यवसाय संवाददाता बनाने जा रही है।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अनुसूचित जाति के युवाओं को नव वर्ष 2020 में रोजगार का तोहफा देगी। दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को भरोसा है कि युवा इसका लाभ लेने को तैयार हैं।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अनुसूचित जाति के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि निगम आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को व्यवसाय संवाददाता बनाने जा रही है। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने नव वर्ष में नई योजना के लिए अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं से आगे आने की अपील की है। डॉ. निर्मल ने अनुसूचित जाति के विकास के संबंध में तैयार की गई नयी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. निर्मल ने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में गुरुवार को पत्रकार वार्ता की।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस योजना से नव वर्ष में प्रदेश के 500 युवा बेरोजगारों को आच्छादित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसे अगले वित्तीय वर्ष में सभी जिलों में लागू कर दिया जायेगा। एमएसएक्ट 2013 के तहत चिन्हित स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों में से सौ लोगों को योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा।